Jabalpur crime:पेट्रोल पंप पर चाकू से हमला, दो कर्मी घायल:आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर के गोहलपुर क्षेत्र स्थित एक पेट्रोल पंप पर सोमवार रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कुछ बदमाशों ने मामूली विवाद के बाद पेट्रोल पंप कर्मियों पर चाकुओं से हमला कर दिया।सूत्रों के मुताबिक, घटना उस वक्त हुई जब एक युवक ने 500 रुपये की चेंज की मांग की। चेंज न मिलने पर विवाद बढ़ गया, जिसके बाद आरोपी अपने साथियों के साथ लौटकर आया और पेट्रोल पंप कर्मियों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।इस हमले में दो कर्मचारी घायल हो गए, जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कोतवाली क्षेत्र के आदतन बदमाश करण श्रीवास को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, उसके अन्य साथियों की तलाश जारी है।एडिशनल एसपी सूर्यकांत शर्मा ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि “हमले में शामिल अन्य आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”
जबलपुर
रिपोर्टर: वाजिद खान