आजमगढ़:सड़क हादसे में सफाईकर्मी की मौत, तीन अन्य गंभीर घायल,मुंडा गांव के पास ई-रिक्शा को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर
Azamgarh: Sanitation worker dies in road accident, three others seriously injured, high speed car hits e-rickshaw near Munda village

आजमगढ़ के सिधारी थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंडा गांव के पास शुक्रवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में सफाईकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ई-रिक्शा में सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।मिली जानकारी के अनुसार, लीलापुर गांव निवासी शिवचंद यादव (39) पुत्र देवनाथ शुक्रवार सुबह करीब 5 बजे ई-रिक्शा से तहबरपुर जा रहे थे। उनके साथ रिक्शे में रवि जयसवाल (19), रिंका जयसवाल (25) और महेश (40) भी सवार थे। जैसे ही ई-रिक्शा मुंडा गांव के पास पहुंचा, तेज रफ्तार से आ रही एक कार ने सामने से जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर इतनी भीषण थी कि ई-रिक्शा के परखच्चे उड़ गए और चारों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल एम्बुलेंस बुलाकर सभी घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया, जहां डॉक्टरों ने शिवचंद यादव को मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों का इलाज जारी है।मृतक शिवचंद यादव दो बच्चों के पिता थे और बीते 16 वर्षों से रानी की सराय स्थित रानीपुर विकास खंड में सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत थे। उनकी असामयिक मौत से परिजनों और ग्रामीणों में शोक की लहर दौड़ गई है।पुलिस ने अज्ञात वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और दुर्घटना की जांच में जुट गई है।


