जितेंद्र सिंह बने घोसी सीओ एवं कोतवाल बने प्रमेंद्रकुमारसिंह।
Mau:Jitendra Singh became the new CO of Ghosi and Pramod Kumar Singh became the Kotwal. Manoj Kumar Singh became the SOG
रिपोर्ट :अशोकश्रीवास्तव ब्यूरोप्रमुख
घोसी/मऊ: एसपी इलामारनजी द्वारा किये गए प्रशासनिक फेरबदल के तहत जितेंद्र सिंह को सीओ घोसी के साथ कई कोतवाली के प्रभारियो को इधर से उधर किया गया है।
इसी के क्रम में घोसी क्षेत्र का सीओ जितेंद्र सिंह को तथा दोहरीघाट मे प्रभारी निरीक्षक रहे प्रमेंद्रकुमारसिंह को प्रभारी निरीक्षक घोसी की जिम्मेदारी दी गई है। वही प्रभारीकोतवाल पद पर रहे मनोजकुमारसिंह को एसओजी की जिम्मेदारी सौपी गई है । वही दोहरीघाट थाना पर प्रभारी निरीक्षक पद पर तैनात प्रमेंद्र कुमार सिंह को घोसी कोतवाली का नया प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी दी गयी है। साथ ही डीसीआबबी जनशिकायत प्रकोष्ट प्रभारी राजकुमार सिंह को दोहरीघाट का प्रभारी निरीक्षक की जिम्मेदारी सौपी गई है।
नये घोसीकोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने बताया कि शासन प्रशासन के निर्देशानुसार कार्य करते हुए जनता की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता रहेगी।अपराध नियंत्रण में जन सहयोग जरूरी है।