आजमगढ़ पुलिस द्वारा फर्जी सूचना आयोग का अधिकारी बनकर राज्य के विभिन्न ग्राम प्रधानों से लगभग लाखों की ठगी करने वाला 01 अभियुक्त गिरफ्तार

Azamgarh police arrested 01 accused who had cheated various village heads of the state of lakhs of rupees by posing as a fake Information Commission officer

चन्दन शर्मा
आजमगढ़:पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक साइबर क्राइम विवेक त्रिपाठी के मार्गदर्शन में साइबर अपराध पर प्रभावी नियन्त्रण बनाये रखने हेतु अभियान के क्रम में थाना साइबर क्राइम जनपद आजमगढ़ पुलिस द्वारा सूचना आयोग का अधिकारी बनकर राज्य के विभिन्न ग्राम प्रधानों से लाखों का ऑनलाइन ठगी करने वाला 01 अभियुक्त 02 अदद मोबाइल फोन व 3200 रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया।दिनांक 26.10.2024 को वादी मुकदमा मो0 आरिफ खाना निवासी ग्राम गोछा थाना मुबारकपुर प्रधानपति द्वारा तहरीर दिया गया कि उनके साथ फर्जी राजभवन का सेक्रेटरी र हर्षवर्धन सिंह राठौर (IAS) बनकर एक व्यक्ति द्वारा 826995/- रुपये का फ्राड कर लिया गया है। जिसके आधार पर अज्ञात के विरुद्ध पंजीकृत किया गया। विवेचना के क्रम में अभियुक्त पंकज यादव पुत्र रामलखन यादव का नाम प्रकाश में आया।
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूँछताछ में बताया गया कि इन्टरनेट से NIC के वेबसाइट से ग्राम प्रधानों व पूर्व प्रधानों की सूची निकालकर सम्पर्क करता हूँ | जनसूचना अधिकारी व सचिवालय अधिकारी व राजभवन का फर्जी सेक्रेटरी हर्षवर्धन सिंह राठौर (IAS) बनकर उनको कॉल करता था तथा उनके खिलाफ भ्रष्ट्राचार व जांच आदि के आरोप लगाकर डरा धमकाकर उनसे अपने खाते तथा बताये गये जनसेवा केंद्र के खातों में पैसा मंगा लेता हूँ । वर्ष 2024 जून मे मैने इसी प्रकार फर्जी राजभवन का सेक्रेटरी बनकर आजमगढ़ के ग्राम गोछा के प्रधान आरिफ खान को फोन किया व बताया कि आपके गांव के कई लोगों द्वारा आपकी शिकायत की गयी है जिसकी जांच हो रही है । प्रधान द्वारा बताया गया कि आप आकर जांच कर लिजिए तो मैने बाद मे उसको बताया कि आप सही हो सकते हो लेकिन आपके निधि मे धनराशी कम है । आपके खाते मे कुल पैतालीस लाख, बयालीस लाख नब्बे हजार व पन्द्रह लाख चालीस हजार भेजे जा रहे है तथा मैने सरकारी टैक्स के नाम पर गुमराह कर फर्जी तरीके से उनसे अपने बैंक खाते में 826995/- रुपये जमा करा लिए | इस तरह से कई प्रधानो के साथ मैंने फ्राड किया। साइबर क्राइम थाना आजमढ़ के पुलिस द्वारा अभियुक्त को रानी की सराय सेमरहा अण्डर पास के पास सर्विस लेन से गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button