Azamgarh:उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा 3 दिवसीय मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का किया जाएगा आयोजन
Uttar Pradesh government will organize a 3-day mega electricity bill settlement camp

प्रेम प्रकाश दुबे की रिपोर्ट।
निजामाबाद/आजमगढ़। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विद्युत उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन कर रही है। जो भी विद्युत उपभोक्ता बिजली बिल से परेशान है वह उपभोक्ता मेगा कैंप में अपने विद्युत बिल की समस्या का समाधान करा सकता है। इस संबंध में निजामाबाद उपखंड अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन दिनांक 17,18 एवं 19 जुलाई 2025 को खंड स्तर अर्थात लालगंज में किया जाएगा। मेगा विद्युत समाधान शिविर में 100% शिकायतों का कैंप स्थल पर 1912 में पंजीकरण एवं पंजीकरण रसीद दे कर समस्या का समाधान किया जायेगा। इस शिविर मे विद्युत उपभोक्ताओं की बिल का संशोधन अधिकतम 7 दिनों के अंदर किया जाएगा। मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर का आयोजन 10:00 बजे से 5:00 बजे शाम तक किया जाएगा। उपखंड अधिकारी ने यह भी बताया कि जो विद्युत उपभोक्ता पूर्व में आयी एकमुश्त समाधान योजना में डिफाल्टर हुए थे उनको को भी शिविर में अपनी बकाया बिल नियमानुसार छूट के आधार पर जमा करने का एक बार पुनः अवसर मिलेगा। मेगा विद्युत बिल समाधान शिविर में विद्युत उपभोक्ता नया संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर की शिकायत, बिल संशोधन, विद्या परिवर्तन आदि कार्य करा सकते हैं।


