आज़मगढ़ कांग्रेस में नई टीम का भव्य स्वागत, संगठनात्मक निष्ठा का लिया संकल्प:बोले मुन्ना राय कांग्रेस को गांव-गांव तक मज़बूत करेंगे, यह हमारा संकल्प है

आज़मगढ़ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का शक्ति प्रदर्शन, पदग्रहण समारोह में उमड़ा जनसैलाब

आज़मगढ़: ज़िला कांग्रेस कमेटी, आज़मगढ़ के नवमनोनीत पदाधिकारियों का पदग्रहण एवं संकल्प समारोह सोमवार, 14 जुलाई 2025 को लालसा राय इंटर कॉलेज, सठियांव में उत्साहपूर्वक एवं गरिमामयी वातावरण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगीत ‘वंदे मातरम्’ और समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिससे संपूर्ण समारोह राष्ट्रभक्ति और संगठनात्मक ऊर्जा से ओतप्रोत रहा।इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री सत्य नारायण पटेल, पूर्व विधायक एवं सचिव, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व विधायक श्री इन्दल रावत एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान उपाध्यक्ष श्री आलोक प्रसाद शामिल हुए।समारोह में ज़िला कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, प्रवक्ता, 17 उपाध्यक्ष, 22 महासचिव, 46 सचिव, 22 ब्लॉक कांग्रेस कमेटियों के अध्यक्ष, 2 नगर पालिका अध्यक्ष, 13 नगर पंचायत अध्यक्ष, साथ ही शहर कांग्रेस कमेटी के कोषाध्यक्ष, 8 उपाध्यक्ष, 11 महासचिव एवं 23 सचिवों ने औपचारिक रूप से पदभार ग्रहण किया। सभी नवपदाधिकारी संगठन के प्रति निष्ठा, सेवा एवं समर्पण का संकल्प लेकर मंच से अपनी प्रतिबद्धता जताई।
मुख्य अतिथि सत्य नारायण पटेल ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में कहा:
 “कांग्रेस केवल एक राजनीतिक दल नहीं, बल्कि विचार, संघर्ष और सेवा की सशक्त परंपरा है। पदभार ग्रहण करने वाले सभी साथियों से अपेक्षा है कि वे पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाएं और संगठन को मजबूती प्रदान करें।”,ज़िला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कौशल कुमार सिंह ‘मुन्ना राय’ ने कहा: “यह समारोह हमारे संगठनात्मक जीवन का ऐतिहासिक क्षण है। हमने जो संकल्प लिया है, वह महज़ औपचारिकता नहीं, बल्कि जनता के प्रति हमारी गहन प्रतिबद्धता का प्रतीक है। हम कांग्रेस को गांव-गांव तक मज़बूत करने के लिए कटिबद्ध हैं।”,इस अवसर पर वक्ताओं ने कांग्रेस के मूल सिद्धांतों, जनसेवा, लोकतंत्र और सामाजिक न्याय को जनमानस तक पहुँचाने और संगठन में नई ऊर्जा के संचार की बात कही।
उपस्थित गणमान्यजनों में प्रमुख रूप से:
अनिल यादव (निवर्तमान महासचिव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी)
ज्ञानेंद्र पांडेय एवं कैलाश चौहान (ज़िला समन्वयक)
अनीश ख़ान, मुन्नू यादव, यदुनाथ यादव, मूलचंद चौहान
सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं युवा नेता मौजूद रहे।कार्यक्रम के अंत में ज़िला कांग्रेस कमेटी, आज़मगढ़ की ओर से सभी अतिथियों, कार्यकर्ताओं एवं मीडिया प्रतिनिधियों का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button