आजमगढ़:समाजवादी पार्टी प्रतिनिधिमंडल ने सिंहपुर में हत्या पीड़ित परिजनों से की मुलाकात, निष्पक्ष जांच की उठाई मांग
आजमगढ़: मेंहनगर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा सिंहपुर में 10 जुलाई को योगेश कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई हत्या के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सोमवार को समाजवादी पार्टी (PDA) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर शोक संवेदना व्यक्त की और न्याय की माँग की। प्रतिनिधि मंडल ने परिवार से मुलाकात के दौरान कहा कि योगेश की हत्या को लेकर परिवार की ओर से गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। समाजवादी पार्टी प्रशासन से इस मामले की निष्पक्ष और पारदर्शी जांच कराते हुए दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग करती है, ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।प्रतिनिधिमंडल में विधान परिषद में विपक्ष के नेता लाल बिहारी यादव, पूर्व मंत्री एवं सदर विधायक दुर्गा प्रसाद यादव, विधायक डॉ. संग्राम यादव, विधायक नफीस अहमद, विधायक पूजा सरोज, पूर्व एमएलसी कमला प्रसाद यादव, पार्टी के वरिष्ठ नेता अखिलेश यादव, बेचई सरोज सहित समाजवादी पार्टी के कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल रहे।समाजवादी पार्टी ने इस घटना को गंभीर बताते हुए प्रशासन को चेताया कि अगर दोषियों को जल्द सज़ा नहीं मिली, तो पार्टी सड़कों पर उतरकर जन आंदोलन करेगी।