सार्वजनिक धर्म गुरु मुठ्वा बाबा मंदिर मे मनाया गया कार्तिक पुर्णिमा मोहत्सव
दयाशंकर पाल
हिन्द एकता टाइम्स/सुपर फास्ट टाइम्स
धारणी जि अमरावती
आज दि. 27-11-2023 को ग्राम सावली खेडा मे बडे ही हर्ष और उल्लास से कार्तिक पूर्णिमा मोहोत्सव के उपलक्ष्य मे भजन संध्या और महाप्रसाद व प्रभात फेरी निकाली गई रैली में भाग लिया गॉव की महिला एवम पुरुष सामिल थे गलीयो . मे . दिये जलाये गये और रंगोली से भव्य स्वागत के साथ कलश यात्रा निकाली गई
जिसमें सभी लोगोंने सहयोग किया कर्तिक मोहोत्सव के परम पुज्य दादू दयाल जी महाराज द्वारा ओर अध्यक्ष श्री ब्रिजालाल जाम्बेकर मोहन महाराज हरी धुर्व ग्रा प सरपंच राजेश बेठेकर उप सरपंच गिता मिश्रा गुलाब दास महाराज गिरजाशंकर पाल डायलु धुर्वे मनिष ठाकरे भुषण पाल विक्की पाल सोनु मोरे जितेन्द्र चौव्हान अजय दुबे रजत राठौर ओकेश कृष्णा बेठेकर शिपु लाल राठौर सुरदास शंकर चतुर आदि ने भाग लिया और बडे ही हर्ष उल्लास से मनाया गया