आजमगढ़:अर्धनग्न अवस्था में गांगी नदी में मिला महिला का शव
Azamgarh: Body of a woman found in Gangi river in a semi naked state

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज (आजमगढ ) देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कपसेठा गांव में बुधवार की सुबह गांगी नदी में अर्धनग्न अवस्था मे महिला का शव मिलने से हड़कंप मच गया । देवगांव कोतवाली क्षेत्र के चेवार पूरब गांव निवासिनी मृतका प्रमिला 38 वर्ष पत्नी भोनू बनवासी (बनवासी बस्ती) की निवासी है । परिजनो ने बताया कि मृतक महिला मंगलवार की सुबह 10 बजे से गायब थी। मृतका का मायका बरडीहा नजदीक होने के कारण मृतका अक्सर मायके चली जाती थी। बुधवार को सुबह मृतका का भाई राजेश कुमार निवासी बरडीहा थाना चन्दवक जिला जौनपुर खोजवीन कर रहा था। कि देवगांव कोतवाली क्षेत्र के कपसेठा गांव के गांगी नदी मे एक महिला का अर्धनग्न शव दिखाई पडा । नजदीक से जाकर देखा तो शव प्रमिला की थी । भाई ने तत्काल 112 नम्बर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही112 नंबर तत्काल मौके पर पहुंचकर अपने उच्च अधिकारियों को सूचना दी । देवगांव पुलिस को सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी लालगंज भूपेश पाण्डेय , कोतवाल देवगांव विमल प्रकाश राय मय फोर्स मौके पर पहुंचकर जांच मे जुटे । जिले की फारेन्सिक टीम मौके पर पहुंचने के बाद पुलिस ने शव को बाहर निकाला। देवगांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।परिजनों ने बताया कि पति भोनू मंगलवार की सायं से पत्नी की खोजबीन मे घर से निकला है।मृतका के पास दो पुत्रियां सीमा व रीमा है दोनो की शादी हो चुकी है।


