आजमगढ़ के रेलवे स्टेशन पर लावारिस मिली 2 वर्षीय बालिका,अभिभावकों की तलाश जारी
Azamgarh news,2-year-old girl found abandoned at railway station, search for parents
आजमगढ़ 17 जुलाई,जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया है कि दिनांक-28 मई 2025 को आजमगढ़ रेलवे स्टेशन के लिटफार्म सं० 1 पर गाड़ी सं0 12226 में स्लीपर कोच सं० एस०-6 के वर्थ सं0-36 पर एक बालिका उम्र लगभग 2 वर्ष लावारिस हालत में पायी गयी थी, वर्तमान समय में उक्त बालिका बाल कल्याण समिति, आजमगढ़ के आदेशानुसार राजकीय शिशु गृह, प्रयागराज में आवासित है। उक्त बालिका के जैविक माता-पिता/संरक्षक के विषय में सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि उक्त बालिका के जैविक बाता-पिता/संरक्षक अपना दावा 07 दिवस के अन्दर अपने सुसंगत प्रमाण पत्रों एवं साक्ष्यों के साथ जिला प्रोबेशन अधिकारी/जिला बाल संरक्षण अधिकारी अथवा न्यायपीठ बाल कल्याण समिति, कलेक्ट्रेट प्रांगण आजमगढ़ के समक्ष उपस्थित हो सकें।