आजमगढ़:समाधान दिवस में 41 शिकायतें पत्रों में से महज 04 का निस्तारण
Azamgarh,Out of 41 complaint letters, only 04 were resolved on Samadhan Diwas
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:लालगंज तहसील परिसर सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उपजिलाधिकारी भुपाल सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ ।उपजिलाधिकारी भुपाल सिंह ने जनता की समस्याएं सुनी। इस दौरान 41 फरियादी शिकायत लेकर अफसरों के पास पहुंचे , इनमें से 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस मे राजस्व विभाग के 16, पुलिस 07 , विकास विभाग 03 , खाद्य एवं रसद विभाग 02 विद्युत विभाग 06 ,सिंचाई विभाग 01अन्य 06 सहित कुल 41 शिकायतें आई थी। जिसमें 04 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।उपजिलाधिकारी भुपाल सिंह ने शेष 37 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अंदर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि जनता की समस्याओं के त्वरित व गुणवत्ता युक्त निस्तारण किया जाए।इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर तहसीलदार उमेश सिंह,खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव,खंड विकास अधिकारी लालगंज मनोज कुमार श्रीवास्तव, खंड विकास अधिकारी ठेकमा शशिकांत पांडेय, नायब तहसीलदार मनोज गिरी,प्रभारी एडियो पंचायत गणतंत्र श्रीवास्तव, अधिशासी अधिकारी विनय शंकर अवस्थी, सप्लाई इंस्पेक्टर संतोष,एडियो एजी राहुल सिंह,रजनीश मौर्या,राजस्व निरीक्षक हरिद्वार सिंह पालीवाल,विपिन सिंह, बांकेलाल सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।