आजमगढ़:इलेक्ट्रिक वायरिंग कर रहे युवक का विद्युत करेंट की चपेट में आने से मौत
Azamgarh:इलेक्ट्रिक वायरिंग कर रहे युवक का विद्युत करेंट की चपेट में आने से मौत
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के तहबरपुर थाना अंतर्गत नसीरूदीनपुर गांव में इलेक्ट्रिक वायरिंग का काम करते समय करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई।कंधरापुर थाना के राहुल यादव उम्र लगभग 22 वर्ष पुत्र स्व गुलाब चंद निवासी बस्ती उगरपट्टी शुक्रवार की रात लगभग 7.00 बजे नसरुद्दीनपुर तहबरपुर के देवेंद्र मौर्या के घर वायरिंग का काम करने गया था काम करने के दौरान अचानक विद्युत करेंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। तुरंत वहां उपस्थित लोगों ने इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मौके पर परिजन पहुंच गए। इसकी सूचना थाने पर भी दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया। मृतक दो भाई में बड़ा था। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।