आजमगढ़:21 एवं 22 जुलाई को भी लगेंगे बिल सुधार कैंप,विद्युत सेवा महाअभियान कैम्प
Azamgarh news:Bill correction camps and electricity service mega campaign camps will also be held on 21 and 22 July
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़:बिजली उपभोक्ताओं की सुविधा हेतु गलत बिल को ठीक करने के लिये चल रहे विद्युत सेवा महा अभियान शिविर की सुविधा आज खत्म हो रही थी लेकिन कैम्पों में उपभोक्ताओं की भागीदारी को देखते हुये उच्चाधिकारियों के निर्देश पर इसे सोमवार एवं मंगलवार (21 एवं 22 जुलाई) दो दिन और बढ़ाने का निर्णय लिया गया है इस क्रम मे पूर्व के स्थान पर ही गुलवागौरी बिलरियागंज मे कैम्प आयोजित किये जायेंगे।
कैम्पों में नये संयोजन, भार वृद्धि, खराब मीटर, बिल संशोधन, विधा परिवर्तन, बिल जमा करने एवं अन्य सम्बन्धित कार्यों की शिकायत भी प्राप्त कर उपभोक्ता की समस्याओं का निराकरण पूर्ववत किया जायेगा।
अधिशासी अभियंता ने सगड़ी तहसील के बिजली उपभोक्ताओं से अपील की है कि जिले में चल रहे बिल सुधार कैम्पों का लाभ लेकर अपना गलत विद्युत बिल ठीक करा ले और बकाया बिल जमा कर दें।खण्ड के अन्तर्गत गुलवागौरी बिलरियागंज में आज दिनांक 19.07.2025 को शाम 06ः00 बजे तक लगभग बिल संबंधी 134 कंप्लेंट प्राप्त हुई जिसमें से 91 प्रकरण का निस्तारण करा दिया गया है खराब मीटर संबंधी 26 प्रकरणों में से 10 निस्तारण करा दिया गया है, नए संयोजन से संबंधी 9 प्रकरणों में 2 प्रकरण का मौके पर निस्तारण करा दिया गया है, 20 भार वृद्धि किए गए है , 130 उपभोक्ताओं द्वारा 5.36 करोड़ रुपए की धनराशि जमा कराई गई।
जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों, एवं निगम के उच्चाधिकारियों द्वारा भी मौके पर शिवरों का निरीक्षण कर अधिकारियों को उपभोक्ताओं की समस्याओं गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण किए जाने एवं जमीनी हकीकत जानकर शत प्रतिशत शिकायतों का समयबद्ध तरीके से निस्तारण किए जाने हेतु निर्देशित कर रहे हैं।खण्ड के अन्तर्गत गुलवागौरी बिलरियागंज मे कुल 408 शिकायतें प्राप्त हुई हैं जिसमें कुल 272 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया एवं शेष शिकायतों का समयबद्ध तरीके से शतप्रतिशत गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण उच्चाधिकारियों की देखरेख में किया जाएगा समस्त उपभोक्ताओं से अपील है कि 21 एवं 22 जुलाई को बिजली सेवा महा अभियान शिविर में आकर अपनी शिकायतों का पंजीकरण कराकर निस्तारण करा सकते हैं आगे भी इस तरह का अभियान लगातार जारी रहेगा एवं उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान प्राथमिकता पर किया जाएगा।