आजमगढ़:स्कूटी से रिश्तेदारी में जा रहे पिता पुत्र और मामा में पुत्र की हुई मौत पिता और मामा गंभीर रूप से घायल

Azamgarh news:While father, son and maternal uncle were going to a relative's house on a scooter, the son died and the father and maternal uncle were seriously injured.

आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय

आजमगढ़ जनपद के कंधरापुर थाना अंतर्गत मंदुरी रोड पर बाप,बेटा और मामा एक ही स्कूटी से सोमवार की शाम लगभग 7:30 बजे घर जा रहे थे रास्ते में हुई सड़क दुर्घटना में तीनों घायल हो गए। एंबुलेंस द्वारा घायलों को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहां बेटे की मौत हो गई मामा और पिता का गंभीर अवस्था में इलाज चल रहा है।
आजमगढ़ शहर कोतवाली के हरैया गांव निवासी विजेंद्र कुमार उम्र लगभग 35 वर्ष और उनका लड़का विवेक उम्र 8 वर्ष पुत्र विजेंद्र तथा उनका मामा पंकज उम्र लगभग 30 वर्ष एक स्कूटी से मामा के घर कंन्धरापुर थाना क्षेत्र के बेगपुर गांव जा रहे थे। अभी रास्ते में मंदुरी बाजार तक पहुंचे थे तभी ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया जिससे तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर मौजूद लोगों ने घायलों को एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय भिजवाया। जहां डॉक्टरों ने विवेक को मृत घोषित कर दिया। विजेंद्र और पंकज का इलाज चल रहा है। मृतक कक्षा दूसरी का छात्र था और दो भाइयों में बड़ा था। सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button