आजमगढ़:पड़ाव अड्डा परमिट को लेकर रानीकी सराय चेक पोस्ट पर ऑटो चालकों ने किया बैठक
Azamgarh news:Auto drivers held a meeting at Raniki Sarai check post regarding stopover permit
आजमगढ़।ऑटो रिक्शा चालक समिति की एक बैठक रानी की सराय चेक पोस्ट कृपाशंकर पाठक की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसका संचालन ऑटो रिक्शा चालक समिति के महामंत्री छोटेलाल ने किया ऑटो रिक्शा चालकों के उत्पीड़न को लेकर चर्चा की गई तथा संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में एक सकारात्मक पहल की तरफ सबका ध्यान आकृष्ट कराते हुए प्रदेश अध्यक्ष कृपा शंकर पाठक ने कहा कि वर्तमान समय में आजमगढ़ जनपद में लंबे अरसे की गई मांग के अनुरूप अभी तक प्रशासन ने कोई स्टैंड नहीं दिया और परिवहन विभाग के द्वारा 15 साल का टैक्स लेने के बाद केवल 10 साल की परमिट देना अन्याय पूर्ण कार्य कर रहा है परमिट पर ₹200 प्रतिमाह विलंब शुल्क समाप्त किया जाए परिवहन विभाग द्वारा 48 केंद्र बनाए गए मगर चिन्हित नहीं किया गया ज्ञातव्य होगी समिति ने आजमगढ़ में जाम से निजात पाने के लिए कई व्यवस्था बताई गई परंतु आज तक उसे पर कोई पहल नहीं किया गया और इसके बाद भविष्य में परिवहन विभाग के विरुद्ध एक बड़े आंदोलन की तैयारी की जाएगी जिसकी सारी जिम्मेदारी परिवहन विभाग की होगी आज की बैठक में अध्यक्ष कृपा शंकर पाठक महामंत्री छोटेलाल मंत्री राम अवतार गोवर्धन राम कम खान नागेंद्र मौर्य टमाटर मुकेश पाठक मुकेश श्रीवास्तव अनिल सिंह अरविंद सिंह अखिलेश मौर्या मोहम्मद कैस मोहम्मद सद्दाम सुनील राम लखन गुड्डू प्रजापति अरविंद यादव उर्फ़ डब्लू राम नवल मोहम्मद खालिद रशीद विक्रम धीरेंद्र मोहम्मद अहमद उर्फ पप्पू शमशाद अहमद महेंद्र राम रामा कांत प्रकाश राम नाटे मनीष आदि लोग मौजूद थे।