देवगांव बाजार का आजमगढ-वाराणसी मेन रोड़ बना कचड़े का अड्डा

Azamgarh news:The road from Devgaon Bazaar to Azamgarh Varanasi has become a garbage dump

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़:वाराणसी आजमगढ़ मुख्य मार्ग पर स्थित देवगांव बाजार में रामलीला स्थल के बगल में आजमगढ वाराणसी मेंन रोड़ बना कचड़े का अड्डा, कूड़े के ढेर से उठ रही बदबू से रोड़ पर आने जाने वालों के साथ साथ आस पास के दुकानदारों एवं स्थानीय नागरिकों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है, देवगांव बीच बाजार में सड़क के किनारे खुलेआम प्लास्टिक में बांधकर कूड़ा फेका जा रहा है सड़क के किनारे कूड़े का न केवल ढेर लगा बल्कि आस पास कूड़ा फैला हुआ है कूड़े के ढेर से उठने वाली बदबू से राहगीरों को भी काफ़ी समस्या हो रही है जहां कूड़ा फेका जा रहा हैं उसके अगल-बगल दुकान भी मौजूद हैं जिससे दिकान दारो को काफी दिक्कत हो रही है।कूड़े के ढ़ेर में फेकें जाने वाली गंदगी और पॉलिथीन में पैक वस्तुओं को खाने से जानवरों में बीमारी की समस्या पैदा हो रही है, ग्राम स्तर पर कूड़ेदान की कोई व्यवस्था नहीं है, दुकानदार शिवबचन यादव, अभय गुप्ता, विष्णु यादव, गप्पू, आदि का कहना हैं कि बाजार में सड़क किनारे कूड़ा फेकने से कचड़े से बीमारी फैलने का डर बना रहता है । ग्राम प्रधान नंदापुर आनन्द यादव ने बताया कि कूड़े को फेकने की कोई समुचित व्यवस्था न होने के कारण जनता कूड़ा रोड़ पर फेक रही है लेकिन बहुत जल्द ही कूड़ा रखने की व्यवस्था कर दी जायेंगी ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button