आजमगढ़:बाबा मारकण्डेय महादेव के लिए कावरिया रवाना
तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज/आजमगढ़: विकास खंड लालगंज के सोफीपुर गांव से शनिवार को पातालपुरी कांवरिया संघ बाबा मारकण्डेय महादेव कैथी धाम के लिए हुआ रवाना । विकास खण्ड लालगंज के सोफीपुर गांव के प्रधान दिनेश यादव उर्फ बबलू के नेतृत्व मे गांव के युवक हाथी , घोड़ा , गाजा बाजा , ढोल , ताशा व डीजे की धुन पर गांव के हनुमान जी मंदिर से यात्रा प्रारम्भ होकर , शिव मन्दिर , राम जानकी मन्दिर, टिकरगाढ शिव मंदिर,सिनेमा हाल शिव मंदिर,आदर्श नगर पंचायत कटघर लालगंज का भ्रमण कर तहसील परिसर के समीप मां दुर्गा मन्दिर , तहसील परिसर स्थित पशुपति नाथ मन्दिर दर्शन पूजन करते हुए हर हर महादेव के नारे के साथ बाबा मारकण्डेय महादेव कैथी वाराणसी के लिए प्रस्थान किये ।इस अवसर पर मंगला,मन्तराज,अमित,धीरू,अंकित,धर्मेंद्र,सौरभ,
नागेंद्र, गोलु,राजू,अजीत, सिंटू , अमन,प्रभाकर, महेश,संजय,हंशराज,मोनु, किशन,विशाल,कमलेश, कैलाश,तरसू,रामपलट, संतोष,आकाश, पप्पु राय, सोनु राय सहित अन्य कावारियां उपस्थित रहे ।