Azamgarh news:डीआईजी के आदेश पर पीड़ित को न्याय दिलाने पहुंची राजस्व और पुलिस टीम को लौटना पड़ा बैरन

Azamgarh:On the orders of DIG, the revenue and police team which had come to provide justice to the victim had to return to Baron

रिपोर्ट:रोशन लाल

आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज थाना क्षेत्र के शांतिपुर गांव में जमिनी विवाद से पीड़ित व्यक्ति ने डीआईजी आज़मगढ़ से बन्याय की गुहार लगाई थी डीआईजी के आदेश पर शनिवार को बिलरियागंज पुलिस राजस्व टीम के साथ शांतिपुर गांव पहुंचकर पीड़ित पक्ष को न्याय देने का प्रयास किया किन्तु मौके पर मौजूद पीड़ित का विपक्षीगण पुलिस की बात नही माना और नहीं राजस्व टीम को मौके पर पैमाइस करने दिया जबकि राजस्व टीम चाहती थी कि किसी तरह से जमिनी विवाद को हाल कर दिया जाए। किंतु पीड़ित का विपक्षी राम बक्श व राम समुझ पुलिस को यह कह कर वापस कर दिया कि हम लोग अपनी विवादित जमीन का न्यायालय में मुकदमा किये हैँ। न्यायालय से जो भी फैसला आएगा हम उस को मानेंगे। इतना सुनने के बाद क्षेत्रीय कानूनगो और पुलिस टीम पक्ष विपक्ष दोनों लोगों को समझाया कि ठीक है जब तक न्यायालय से फैसला नहीं आ जाएगा आप लोग विवादित जमीन पर कोई भी कार्य नहीं करेंगे ना जुताई बुवाई करेंगे और ना कोई निर्माण करेंगे इसके बाद वहां से राजस्व तीम् और पुलिस टीम बैरन वापस आ गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button