नगवा मैदो ग्राम पंचायत स्थित पंचायत भवन पर मनरेगा के तहत हुए कार्यों को लेकर की गई समीक्षा बैठक, आगे की रूपरेखा की गई तैयार
Azamgarh news:A review meeting was held regarding the works done under MNREGA at the Panchayat Bhawan located in Nagwa Maido Gram Panchayat, further outline was prepared
आजमगढ़ बलरामपुर से बबलू राय
आजमगढ़ जनपद के सगड़ी तहसील अंतर्गत महराजगंज विकासखंड क्षेत्र के नगवा मैदो ग्राम पंचायत में स्थित पंचायत भवन पर शनिवार को मनरेगा के तहत हुए कार्यों को लेकर समीक्षा बैठक की गई । बैठक में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संदीप जायसवाल, एआरपी नंदलाल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे । मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत में किए गए विकास कार्यों की समीक्षा की गई । वही आगे किए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर रूपरेखा तैयार किया गया । प्रधान प्रतिनिधि संदीप जायसवाल ने बताया कि ग्राम पंचायत में शासन के निर्देशन में तेजी से विकास कार्य कराए गए हैं जो भी विकास कार्य बचे हैं उसको भी किया जाएगा ।