आजमगढ़:घर में फंदे से लटकता मिला 45 वर्षीय व्यक्ति का शव

Azamgarh news:The body of a 45-year-old man was found hanging from a noose in the house

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह

लालगंज/आजमगढ़:देवगांव कोतवाली क्षेत्र के जेहतमंदपुर गांव में शनिवार के दिन घर में लगी पाइप के सहारे लटकता मिला यूवक का शव । प्राप्त समाचार के अनुसार बबलू गोड़ उम्र 45 वर्ष पुत्र शिवनाथ निवासी जेहतमंदपुर थाना देवगांव आजमगढ़ शनिवार को अपने घर के कमरे में लगी पाइप के सहारे रस्सी का फंदा बनाकर अंदर से दरवाजा बंद कर आत्महत्या कर लिया । पड़ोसियों को घटना की जानकारी तब हुई जब पड़ोस के आदित्य गोड़ साइकिल मांगने बबलू के घर गया साइकिल के लिए आवाज देने पर दरवाजा बंद होने से किसी ने जवाब नहीं दिया । तब युवक ने घर में लगी खिड़की से घर के अंदर झांक कर देखा तो फंदे से लटकता बबलू का शव दिखा युवक ने घटना की सूचना ग्रामीणों को दी जिससे गांव के प्रधान ने घटना की सूचना देवगांव पुलिस और मृतक की पत्नी को दिए । मृतक की पत्नी सुशीला बच्चों के साथ 3 दिन पहले ही मायके चली गई थी।मृतक के पास दो लड़कियां एवं दो लड़के हैं । मृतक मेहनत मजदूरी कर घर का खर्च चलाता था । पत्नी के मायके से आने के बाद घटना स्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम और पुलिस ने दरवाजा तोड़ फांसी से लटकते बबलू के शव को नीचे उतारा और जांच में जुट गई। वही देवगांव कोतवाल विमल प्रकाश राय ने बताया कि घर के अंदर रस्सी के फंदे से लटकता 45 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला है।मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के उपरान्त शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button