परियट नदी में कूदा युवक, तेज बहाव में बहा-रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Jabalpur: A rescue operation is being carried out since Saturday morning to search for a young man who was swept away in the Pariyat Jhunjhuru river under Ranjhi police station on Friday night. ASI Lavkush Tripathi said that three youths were sitting and drinking alcohol on the river bridge on Saturday night.
जबलपुर:रांझी थाना अंतर्गत परियट झुंरझुरु नदी में शुक्रवार की रात बहे एक युवक को तलाशने शनिवार की सुबह से रेस्क्यू आपरेशन चलाया जा रहा है। एएसआई लवकुश त्रिपाठी ने बताया कि शनिवार की रात नदी के पुल पर तीन युवक बैठक शराब पी रहे थे। इसी दौरान रांझी किशन होटल निवासी धर्मेंद्र कोल का उसके मित्र के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद के बीच ही धर्मेंद्र कोल नदी में कूद गया। उसे बचाने दूसरा युवक भी नदी में कूद गया। लेकिन तेज बहाव के चलते धर्मेंद्र कोल कुछ ही देर में आंख से ओझल हो गया। वहीं दूसरा युवक नदी किनारे झाड़ियों में फंस गया, जिसके चलते उसे ग्रामीणों ने बाहर निकाल लिया। रात ज्यादा हो जाने के चलते शुक्रवार को रेस्क्यू ऑपरेशन को बीच में रोकते हुए आज शनिवार की सुबह से पुनः तलाश की जा रही है।
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट