Mau news :सीओ एवं कोतवाल ने हमराहियो संग अमिला क्षेत्र में किया पैदल मार्च।
Mau. CO Ghosi Jitendra Singh and Kotwal Pramod Kumar Singh along with the police patrolled on foot in the Thanidas Mod area along with Amila Bazaar of the Kotwali area and checked suspicious vehicles and persons.
घोसी। मऊ। सीओ घोसी जितेंद्र सिंह एवं कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने पुलिस के साथ कोतवाली क्षेत्र के अमिला बाजार के साथ थानिदास मोड क्षेत्र में पैदल गस्त कर संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की चेकिंग किया।
एसपी के निर्देश पर अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के तहत सीओ जितेंद्र सिंह के साथ कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह पुलिस जवानों के साथ अमिला चौकी से चल कर बाजार में पैदल मार्च करते हुए सड़क के किनारे बेतरतिब खड़े वाहनों एवं ठेला आदि को चेतावनी दी की सड़क पर अतिक्रमण कर जाम की स्थिति पैदा न करे। कार्यवाही होगी। संदिग्ध वाहनों आदि की भी चेकिंग किया। सभी लोग थानीदास मोड पहुँच कर चट्टी पर गस्त करने के साथ संदिग्ध वाहनों, व्यक्तियों की जांच पड़ताल किया। वाहनों के कागज चेक करने के साथ निर्धारित सवारी से अधिक सवारी बैठे पाने पर उनका ई चलाना भी किया। लोगों से अफवाहों पर ध्यान न देने की बात कही।इस को लेकर लोगों में हड़कम् की स्थिति रही।