आजमगढ़:दो पक्षों में जम के चले लात घुसे लाठी डंडे

Azamgarh news:There was a fierce fight between the two sides

अहरौला /आजमगढ़। स्थानीय थाना क्षेत्र के लेदौरा ग्राम सभा में बीते 25 तारीख को प्रार्थी लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा पुत्र सीताराम और ग्राम प्रधानपति चंद्रजीत निषाद पुत्र सोलहू के बीच जम के गाली गलौज और लात घुसे से मार पीट हुई । प्रार्थी लक्ष्मीकांत ने बताया कि मेरे घर के सामने टोटी लगी हुई है जो टोटी खराब है उस टोटी को बनवाने के लिए मैं जा रहा था और ग्राम प्रधान के द्वारा इंटरलॉकिंग का काम करवाया जा रहा था और ईट टोटी के पास रखा हुआ था मैंने जैसे ही प्रधान व उनके समर्थकों से ईट हटवाने के लिए कहा तो वह मुझे गाली देने लगे और मुझे मारने पीटने लगे प्रार्थी ने बताया घटना सुबह करीब 10:00 की है शोर गुल सुन कर गांव के लोग बीच बचाओ करने पहुंचे जिससे मामला शांत हुआ। वही जब इस संबंध में प्रधानपति चंद्रजीत निषाद से पूछा गया तो उन्होंने बताया की मेरे द्वारा इंटरलॉकिंग का काम करवाया जा रहा था जैसे ही इंटरलॉकिंग का काम लक्ष्मीकांत विश्वकर्मा के घर के सामने पहुंचा तो उन्होंने काम करने को रोक दिया और गाली गुप्ता देते हुए मेरे ऊपर ईट पत्थर चलाने लगे जिससे मुझे चोटे आई है । वही जब इस संबंध में थाना अध्यक्ष अहरौला प्रदीप कुमार से पूछा गया तो उन्होंने बताया की उभय पक्ष के द्वारा मारपीट की गई थी जिसके बाद दोनो का चलान कर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निर्देशित किया गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button