एसडीएम ने अपने कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान सुनी जनसमस्याएं।
Ghosi. SDM Ashok Kumar Singh on Monday listened to the problems of people from different places of the tehsil area in his office located in the tehsil and referred them to the concerned officers and employees for their solution. On this occasion more than two dozen people presented their problems related to their land etc.
घोसी। एसडीएम अशोककुमारसिंह ने सोमवार को तहसील स्थित अपने कार्यालय में तहसील क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से आये लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके समाधान के लिए सम्बन्धित अधिकारी एवं कर्मचारियों को संदर्भित किया। इस अवसर पर दो दर्जन से अधिक लोगों ने अपनी भूमि आदि सम्बन्धित अपनी समस्याओं को प्रस्तुत किया।
सिकड़िया भीमपुरा निवासी अविनाश यादव ने घोसी के रसुलपूर जगदेव मे स्थित भूमि के बारे में जानकारी मांगी। सुश्री यादव ने नवापुरा घोसी ने रास्ते के विवाद को लेकर शिकायत किया। लखनिमुबारकपुर निवासी रमाशंकर ने भी भूमि पर मुकदमा के दौरान कब्जा से मना करने की मांग किया। एसडीएम अशोककुमारसिंह ने सभी प्राप्त शिकायतों को सम्बन्धित अधिकारी, कर्मचारी को कार्यवाही हेतु भेजने का निर्देश स्टोनॉ विपिनकुमार को दिया। इस अवसर पर पेशाकार आशुतोषकुमार, स्टोनो विपिन कुमार, लेखपाल सुधाकर आदि उपस्थिति रहे।