आजमगढ़ में असलहों से लैस बदमाशों का तांडव,सीसीटीवी में कैद हुई लूट की वारदात,मुनीम घायल

बढ़ते अपराधों से दहशत में व्यापारी, जनता ने की सख्त कार्रवाई की मांग

देसी शराब की दुकान पर असलहाधारी बदमाशों का हमला, कैश लूटकर मुनीम को किया घायल, CCTV में कैद हुई वारदात

रौनापार (आजमगढ़)। जनपद के रौनापार थाना क्षेत्र अंतर्गत महुला बाजार स्थित देसी शराब की दुकान पर बुधवार की रात उस समय हड़कंप मच गया, जब असलहों से लैस बदमाशों ने धावा बोल दिया। बदमाशों ने खिड़की तोड़कर दुकान में घुसते ही अवैध हथियारों के बल पर लगभग ₹4000 नकद लूट लिए, और विरोध करने पर मुनीम प्रकाश यादव को घायल कर दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार, बदमाश पूरी तरह योजनाबद्ध तरीके से आए थे। उन्होंने पहले दुकान की खिड़की को तोड़ा, फिर हथियार लहराते हुए कैश लूटा और प्रकाश यादव पर हमला कर दिया। घायल मुनीम को स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक निजी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। इस पूरी घटना का वीडियो दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गया है, जो अब पुलिस की जांच का अहम हिस्सा बन गया है।घटना की सूचना मिलते ही रौनापार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। पुलिस ने आसपास के इलाके में तलाशी अभियान भी चलाया, लेकिन अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं मिल सका है।

जनता की मांग-लुटेरों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त सजा

स्थानीय नागरिकों और व्यापारियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस वारदात में शामिल बदमाशों को शीघ्र गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाए, ताकि भविष्य में कोई अपराधी ऐसी दुस्साहसिक हरकत करने की हिम्मत न जुटा सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button