आजमगढ़:समाधान दिवस में 32 शिकायतें पत्रों में से महज 03 का निस्तारण

Azamgarh news:Out of 32 complaint letters, only 03 were resolved on Samadhan Diwas

तहसील संवाददाता सत्येन्द्र सिंह
लालगंज(आजमगढ़ )लालगंज तहसील परिसर सभागार में शनिवार को संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसीलदार उमेश सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ ।तहसीलदार उमेश सिंह ने जनता की समस्याएं सुनी। इस दौरान 32 फरियादी शिकायत लेकर अफसरों के पास पहुंचे , इनमें से 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।सम्पूर्ण समाधान दिवस मे राजस्व विभाग के 12, पुलिस 09 , विकास विभाग 02 , विद्युत विभाग 03, सिचाई विभाग03 अन्य 03 सहित कुल 32 शिकायतें आई थी। जिसमें 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण कर दिया गया।तहसीलदार उमेश सिंह ने शेष 29 मामलों का निस्तारण निर्धारित समय सीमा के अंदर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कहा कि जनता की समस्याओं के त्वरित व गुणवत्ता युक्त निस्तारण किया जाए।इसमें किसी भी स्तर पर लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। इस अवसर पर क्षेत्राधिकार लालगंज भूपेश पांडेय,राजस्व निरीक्षक हरिद्वार सिंह,पालीवाल विपिन सिंह,प्रभारी एडियो पंचायत ठेकमा ओपी सिंह, प्रभारी एडीओ पंचायत लालगंज गणतंत्र श्रीवास्तव,खंड शिक्षा अधिकारी बृजेश श्रीवास्तव सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button