आजमगढ़:बीएसए राजीव पाठक के निर्देश के बाद विद्यालयों में हुआ काम
Azamgarh news:Work was done in schools after the instructions of BSA Rajeev Pathak
रिपोर्ट:सुमित उपाध्याय
अहरौला/आजमगढ़। अहरौला ब्लॉक क्षेत्र गौरी के कंपोजिट विद्यालय और मेहदवारा के प्राथमिक विद्यालय का शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया गया था । निरीक्षण के दौरान गौरी स्थित कंपोजिट विद्यालय में एक जर्जर भवन का दरवाजा खुला हुआ था जिसको तत्काल बंद करवाने के लिए निर्देशित किया गया था तो वही दूसरे विद्यालय में विद्यालय की रगाई ,पुताई वा गैस पर मिड डे मील भोजन बनवाने के लिए निर्देशित किया गया था । जिसके अगले ही दिन जा कर उन दोनो विद्यालयों पर देखा गया तो पाया गया कि गौरी विद्यालय के जर्जर भवन का दरवाजा अच्छी तरह से लॉक करा दिया गया है तो वहीं दूसरे विद्यालय पर मिड डे मिल का भोजन गैस पर बनना चालू हो गया है । बीएसए राजीव पाठक के लगातार औचक निरीक्षण से विद्यालयों की कायाकल्प बदलते हुए देखी जा रही है और पहले से काफी सुधीर भी हुवा है ।