अखिलेश ने नहीं निभाया पति धर्म-ओमप्रकाश राजभर
Akhilesh did not fulfill his duty as a husband- Om Prakash Rajbhar
रिपोर्ट:जितेंद्र शुक्ला
माहुल(आजमगढ़)।भारतीय समाज में शादी एक सामाजिक बंधन है जिसमें पति और पत्नी अपना अपना धर्म निभाते है। पर वोट के लिए सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपना पति धर्म नहीं निभाया, और ये डिंपल यादव पर मौलाना द्वारा की गई अभद्र टिप्पणी पर अभी तक चुप है। उक्त बाते सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने शनिवार देर शाम क्षेत्र के गनवारा गांव में एक चौपाल में कहा।ओमप्रकाश राजभर ने चौपाल को संबोधित करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी वोट की राजनीति करती है और हम समाज की बात करते है। मौलाना रशीदी और चाहे जो भी धर्मगुरु है डिम्पल यादव ही क्या देश या प्रदेश की आधी आबादी पर कही भी कोई अभद्र टिप्पणी या व्यवहार करता है उसका विरोध हर तरीके से उनकी पार्टी सबसे पहले करती है।उन्होंने सपा पर तंज कसते हुए आगे कहा कि वोट की राजनीति करने वाले लोग चुनाव में शराब पिलाकर और मुर्गा खिलाकर जनता का वोट लेते है और पांच साल तक लोगों को मुर्गा बनाते है।ओमप्रकाश राजभर ने आगे कहा कि एनडीए की केंद्र की हमारी सरकार ने महिलाओं को राजनीति में 33% आरक्षण देकर देश की महिलाओं का सम्मान बढ़ाया है। रोहिणी आयोग द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुपालन में मोदी जी पिछड़ों के 27% आरक्षण को तीन केटेगरी में बांटने जा रही इसके लिए उनकी देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री दोनों से लगातार वार्ता चल रही। आज उत्तरप्रदेश के गांवों में लोग बिजली के बिल से परेशान है जिसको गंभीरता से लेते हुए प्रदेश की सरकार ने यह निर्णय लिया है कि प्रदेश के हर गांव के 25 – 25घरों को चिन्हित कर सोलर पैनल लगाया जाएगा और उससे जो बिजली उत्पन्न होगी उसी से बिजली के बिल का भुगतान होगा और यदि बिल से ज्यादा मूल्य की ऊर्जा सोलर पैनल से उत्पन्न होगी तो उसकी कीमत सीधा गृह स्वामी के खाते में दी जाएगी।कार्यक्रम का संचालन मंडल उपाध्यक्ष राम नवमी राजभर और अध्यक्षता सुरेश राजभर ने किया।इस मौके पर सुभासपा के प्रदेश महासचिव मो तारिक,पुनीत सिंह,अमित राजभर, कन्हैया राजभर, वीरेंद्र यादव लालमन राजभर आदि रहे।।