आजमगढ़:जर्जर मकान की दीवाल गिरने से भैंस की दब कर हुई मौत

Azamgarh news :A buffalo died after being crushed under the wall of a dilapidated house

मार्टिनगंज -आजमगढ़:

रिपोर्ट:शिवम सिंह

मार्टीनगंज तहसील क्षेत्र के निकासीपुर गांव निवासी विनोद कुमार यादव पुत्र राम बचन यादव की रविवार की रात्रि लगभग 1बजे भारी वर्षा के दौरान कच्चे मकान की दीवाल गिरने से भैंस दब गई। तेज आवाज और चीखपुकार सुनकर ग्रामीण इकठ्ठा हो गए और ईट व मिट्टी हटाकर भैंस को बाहर निकाले, लेकिन तब तक भैंस मर चुकी थी। ग्रामीणों की सहायता से जेसीबी से गड्ढा खोदकर भैस को गाड़ा गया।सूचना मिलने पर हल्का लेखपाल महेन्द्र कुमार ने मौके पर जाकर मुआयना किया और पीड़ित को शासन से आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button