जमालपुर विक्कमपुर गांव के समीप फोर लेन पर बाइक एवं कार की टक्कर में बाइक सवार युवक की दर्दनाक मौत।

Ghosi. Mau. On Tuesday night, a car hit a young man and welder Ramanand Rajbhar who was going home from his relatives' house on a motorcycle on the four-lane e-pass near Jamalpur Vikkampur village of Ghosi Kotwali area. Due to which bike rider Ramanand Rajbhar fell and got seriously injured. Police took him to CHC Ghosi. Where the doctor declared him dead. After which the police took the body into custody and sent it for post-mortem.

घोसी।मऊ।घोसी कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर विक्कमपुर गांव के समीप फोरलेन बा, Aईपास पर मोटर साइकिल से रिश्तेदारी से घर जा रहे युवक एवं पेसे से वेल्डर रामानंद राजभर को मंगलवार की रात्रि में एक कार ने टक्कर मार दिया।जिससे बाइक सवार रामानंद राजभर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने सीएचसी घोसी लेकर गए।जहाँ डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया।जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।
दोहरीघाट थाने क्षेत्र के चुम्मानार
निवासी 21वर्षीय रामानंद राजभर पुत्र हरखू राजभर मंगलवार की रात्रि में फतहपुर ताल नरजा अपने मौसी के घर से बाइक से वापस अपने घर आ रहा था कि अभी घोसी कोतवाली क्षेत्र के जमालपुर विक्कमपुर गांव के समीप ही फोरलेन बाई पास पर पहुंचा था कि सामने से आ रही एक कार के चालक ने तेज व लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाकर टक्कर मार दिया।जिससे घटना स्थल पर ही रामानंद राजभर की दर्दनाक मौत हो गई।जहाँ पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया।मृतक बाहर रहकर वेल्डिंग का कार्य करता था।जिसके सहारे परिवार की आजीविका संचालित होती है ।जबकि पिता जी घर पर रहकर देखभाल करते हैं ।भाई और बहन पढ़ते हैं।जबकि परिवार वाले रामानंद राजभर की गृहस्थी बसाने के लिए वधू की तलाश कर रहे थे।जो अधूरा रह गया।संबंध में मृतक़ के पिता हरखू राजभर की तहरीर पर कार के चालक के विरुद्ध केस दर्ज कर जांच कर रही है।मृतक अपने पीछे पिता हरखू राजभर,माता शीला देवी,भाई नीरज एवं बहन राखी को छोड़ गया है।जिनका भविष्य के प्रति सोच सोच कर रोते रोते बुरा हाल है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button