Jabalpur news:एनएस यू आई कंचनपुर छेत्र वाशियों को लेकर पुलिया के अवरुद्ध कार्य के संबंध में प्रदर्शन
Jabalpur:Demonstration regarding obstructed work of culvert by residents of NSUI Kanchanpur area
जबलपुर के युवा कांग्रेस और एनएसयूआई के द्वारा 3 माह से बंद पड़े पुलिया निर्माण कार्य को लेकर के जिसकी लगा एट ढाई करोड रुपए से सुनिश्चित की गई थी जो की 3 माह से अधूरी स्थिति में पुलिया का कार्य बंद पड़ा है इसके संदर्भ में आज एनएसयूआई जिला उपाध्यक्ष अनुज यादव और युवा कांग्रेस के द्वारा प्रदर्शन किया गया साथ ही क्षेत्रीय विधायक और पार्षद के मुर्दाबाद के नारे भी लगाए ज्ञापन लेने पहुंचे नगर निगम अभियंता को पुलिया निरीक्षण करवा एक सप्ताह के अंदर पुलिया निर्माण के कार्य को चालू करने की बात कही गई यदि ऐसा नहीं होता है तो उसे स्थिति में एनएसयूआई और युवा कांग्रेस के द्वारा नल को अधूरी हालत में पूर्ण की बात कही गई जिसकी जवाबदारी पूर्ण रूप से प्रशासन की होगी,
जबलपुर से वाजिद खान की रिपोर्ट