Mau news:विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस कार्यक्रम में जिलाबालोपासनाप्रमुख बने आलोकबरनवाल।

Mau. The 61st foundation day program of Vishwa Hindu Parishad was held on Saturday evening in the Dharamshala located at Majhwaramod in Ghosinagar in the presence of state head Tarkeshwar Shahi. The organization was also expanded on this occasion.

घोसी।मऊ। घोसीनगर के मझवारामोड़ स्थित धर्मशाला में शनिवार की शाम को विश्व हिन्दू परिषद के 61वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में प्रांतप्रमुख तारकेश्वर शाही की उपस्थिति में संपन्न हुआ।इस अवसर पर संगठन विस्तार भी किया गया।
प्रांतप्रमुख तारकेश्वरशाही ने संगठन के विषय में बताते हुए इसके गौरवशाली इतिहास पर प्रकाश डाला।
युवाओं को उत्साह प्रदान करते हुए राष्ट्र की सेवा में लगने की बात कही। कहा कि केंद्र और प्रदेश में अपने लोगों की सरकार होने के बाद भी हम सब को बहुत जागरूक रहने की जरूरत है।आप सभी सनातनी हिंदूओं के बीच पहुँच कर आज जो विदेशी विचार धारा, लव जिहाद आदि के विषय में बताकर उसके विषय में खास कर युवाओं, युवतियों को दुष्परिणाम से सजग करे। साथ ही बैठक में कुछ आवश्यक पद वितरण किए गए जिसमें जिला सहसंयोजक विपुलयादव को, जिला सहसंयोजक राहुलसिंह , जिला बालोपासना प्रमुख आलोकबरनवाल, कोपागंज प्रखंड संयोजक अवनीशराय तथा घोसी प्रखंड संयोजक अंकित सिंह को बनाया गया, रतनपुरा प्रखंड संयोजक अश्वनी पांडेय को, घोसीनगर संयोजक अभिषेकसोनकर को बनाया गया साथ ही अन्य लोगों को भी पद दिया गया। जिसमे कोपागंज में प्रज्वल खरवार, सूर्यनाथ यादव घोसी प्रखंड में वेद सिंह, धर्मेंद्र, विशाल चौहान, सौरभ राय, तथा रतनपुरा प्रखंड में राहुल सिंह, आशीष गुप्ता, संतोष , तथा घोसी नगर में सत्यम चौरसिया, विशाल जायसवाल, अभिषेक गुप्ता व धर्मेंद्र निषाद को भी मुख्य पद देकर जिम्मेदारी दी गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में बजरंग दल के जिला संयोजक प्रान्सू सिंह तेजस कई दिनों से संपर्क कर लोगों को जागरूक करने मे लगे रहे।
बैठक में उपस्थित रहे पारसमणी सिंह उर्फ दीपू जिलाअध्यक्ष विश्वहिंदू परिषद, मऊ।भाजपा नेता कृपाशंकर सिंहपूर्व मंडलअध्यक्षभाजपा, डा नागेंद्र सिंह , लालचंदचौहान भाजपा नेता आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button