Mau news:घोसी पहुँचने पर बसपा के बसपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री मुनकाद अली का कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत*।
Mau. Bahujan Samaj Party's national general secretary and former state president Munqad Ali reached Ghosi on Tuesday afternoon and went to the house of party official Faiz Alam and expressed condolences on the death of his mother. On his arrival, BSP workers welcomed him warmly with garlands and slogans.
Mau News:घोसी।मऊ। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मुनकादअली मंगलवार की दोपहर घोसी पहुँच पार्टी के पदाधिकारी फैज आलम के घर पहुँच कर उनकी माता की मृत्यु पर शोकसंवेदना व्यक्ति किया। उनके आगमन पर बसपा कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं और नारों के बीच गर्मजोशी से स्वागत किया।
स्वागत के बाद राष्ट्रीयमहामंत्री मुनकादअली बैसवाड़ा स्थित बसपा नेता फ़ैज़ आलम के आवास पर पहुँचे और उनकी माता के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शोकाकुल परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में पूरा बसपा परिवार आपके साथ खड़ा है।
बाद में पत्रकारों से बातचीत में मुनकाद अली ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही वह पार्टी है जो हर वर्ग के लोगों के अधिकारों की लड़ाई लड़ती है। उन्होंने कहा बसपा की विचारधारा आज भी समाज के कमजोर वर्गों के लिए उम्मीद की किरण है। कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन को मज़बूत करें और आने वाले चुनावों में पूरी ताक़त से जुट जाएँ।विरोधी अनरगल प्रलाप करते रहते है।बसपा आज भी अल्पसंख्यक ,बुनकरों,पिछड़ों, अनुसूचित जातियों की हमदर्द है।
इस मौके पर बसपा जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंटू, पूर्वजिलाध्यक्ष राजीव कुमार राजू, पूर्वजिलाध्यक्ष राजविजय,प्रधान राजेशकुमार, पूर्वचेयरमैन प्रतिनिधि अब्दुलकय्यूम अंसारी, सभासदप्रतिनिधि व सेक्टर अध्यक्ष सागरकुमार, सेक्टरअध्यक्ष आदित्य कुमार, प्रदीप कुमार, सुधाकर भारती, आलोक कुमार रंजन, संतोष राजभर, जयभीम,अच्छेलालबिहारी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।