Bhiwandi news:ईदगाह खाड़ी में मिला महिला का कटा सर पूरे ईलाके में भय

Azamgarh:A woman's severed head found in Idgah Bay spreads fear in the entire area

हिंद एकता टाइम्स भिवंंडी

रवि तिवारी

भिवंडी-भिवंडी के ईदगाह ईलाके से गुजर रही खाडी़ में गांव वालों ने एक अज्ञात महिला का कटा हुआ सर देख कर भयभीत हो गये। स्थानी गांव वालों ने इस घटना की जानकारी भोईवाडा पुलिस को दी भोईवाडा भोईवाडा पुलिस ने सर को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु स्थानीय स्व,इन्द्रा गांधी उपजिला सरकारी अस्पताल भेज दिया है। महिला की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले को लेकर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।भिवंडी शहर से गुजर रही खडी़ के ईदगाह ईलाके में एक अज्ञात महिला का सर खाडी़ में मिलने से पेरा ईलाके में भय का वातावरण बन गया है। खबर मिलते ही भोईवाडा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर सर को ताबे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु स्व,इन्द्रा गांधी उपजिला सरकारी अस्पताल भेज कर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर सरीर के अन्य अंगों की तलाश में जुट गई है। और महिला की पहचान भी खबर लिखनें तक नहीं हो पाई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button