Mau News:जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर घोसी कोतवाली में शांतिकमेटी की बैठक मे प्रशासन ने सौहार्द रखने की अपील की।
Ghosi. Mau. A peace committee meeting was organized in Ghosi Kotwali on Thursday regarding the procession of Mohammadi. The meeting was chaired by Ghosi Area Officer Jitendra Singh and Kotwali in-charge Pramod Singh.
घोसी।मऊ। जुलूस-ए-मोहम्मदी को लेकर गुरुवार को घोसी कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी घोसी जितेंद्र सिंह व कोतवाली प्रभारी प्रमेन्द्र सिंह ने की।बैठक में कोतवाल आदि ने बताया कि जुलूस शुक्रवार की सुबह 7 बजे बड़ागांव स्थित मदरसा अनवारुल कुरान से रवाना होगा। यह जुलूस मधुबन मोड़, तहसील मुख्यालय होते हुए मझवारा मोड़ तक पहुंचेगा। इस दौरान नगर क्षेत्र के छोटे-बड़े कुल 14 जुलूस शामिल होंगे जिसमें हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहेंगे।सीओ जितेंद्र सिंह ने कहा कि आप सभी सौहार्द को कायम रखने मे प्रशासन का सहयोग करे। जुलूस-ए-मोहम्मदी को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और सुरक्षित माहौल में निकालने के लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। मार्गों पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ यातायात की भी विशेष व्यवस्था की जाएगी। वहीं कोतवाली प्रभारी प्रमेन्द्र सिंह ने सभी जिम्मेदार लोगों से अपील की कि जुलूस में शामिल लोग नियमों का पालन करें और प्रशासन को सहयोग दें।शांति समिति बैठक के दौरान बिजली विभाग से अवर अभियंता माजिद, कस्बा प्रभारी आकाश श्रीवास्तव, नगर पंचायत से शादाबखान,रमाकांत चौहान, समाजसेवी जावेदसेठ, खुर्शीदखान, सभासद जुल्फेकार अहमद, सहानखान, नेहालअख्तर, राशिद रजा, सादिक, असलमखान, आतिफ अंसारी, हाफिज खुशनवाज, मोहसिन खान, तारीज, शाहिल सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।