Mau News:झाड़ फूंक को लेकर दो पक्षों में मार पीट। तीन महिलाएं घायल।
Mau. In Saray Ganesh village of Ghosi Kotwali, two parties got into a fight over exorcism and removal of a parked vehicle. As a result, two people from one party and a woman from the other got injured. Police brought both the parties to Community Health Center Ghosi for medical checkup
घोसी। मऊ। घोसी कोतवाली के सरायगणेश गाँव में झाड़ फूंक एवं खड़ी गाड़ी को हटाने को लेकर दो पक्षों में मार पीट हो गयी। फलस्वरूप एक पक्ष से दो और दूसरे पक्ष से एक महिला घायल हो गई। पुलिस ने दोनों पक्षों को मेडिकल हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घोसी लाई।
जानकारी के अनुसार सरायगणेश गाव निवासी रामभुवन अपने घर के पास मजार स्थापित कर झाड़ फूंक करते है। शुक्रवार को एक व्यक्ति अपनी समस्या को लेकर रामभुवन के घर ई रिक्सा से आया। और बगल के व्यक्ति के पहले से खड़ी मोटर साइकिल से सटा कर खड़ा कर दिया। इसको लेकर बगल के एक लड़के ने ई रिक्सा को हटाने की बात कही। जिसको लेकर रामभुवन और बगल के बंटीकुमार के परिवार के बीच सुबह से ही शुरू विवाद दो पहर में मार पीट में बदल गई। फलस्वरूप बंटीकुमार के परिवार से अंजू पत्नी बंटी कुमार 29 एवं परसिया मधुबन निवासी आरती पत्नी पतिराम 32 घायल हो गयी। वही दूसरे पक्ष की सुनीता पत्नी रामभुवन 30 घायल हो गए। जिनको परिजन कोतवाली में दरखास्त देने के बाद सीएचसी ले गए।पुलिस कार्यवाही मे जुटी है।



