Mau News:संपूर्णसमाधानदिवस में एएसपी एवं एसडीएम की उपस्थिति में 43 मामले आए, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए गए निर्देश।

घोसी।मऊ। संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर सोमवार को घोसी तहसील सभागार में जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता एडिशनल एसपी अनूप कुमार ने की। इस दौरान कुल 43 मामले विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त हुए।
राजस्व विभाग से 25, पुलिस विभाग से 10, विकास विभाग से 4, विद्युत विभाग से 2 और नगर पंचायत से 2 मामले प्रस्तुत किए गए। जनसमस्याओं के समाधान के लिए मौके पर ही संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
संपूर्ण समाधान के दौरान एसडीएम अशोककुमारसिंह, तहसीलदार डा धर्मेंद्र पाण्डेय और क्षेत्राधिकारी जितेंद्र सिंह ने भी फरियादियों की समस्याएं सुनीं और गंभीर मामलों को प्राथमिकता देते हुए समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
इस अवसर पर नगर पंचायत घोसी के ईओ अनिलकुमार, अमिला ईओ मनोज कुमार यादव,आरआरके सुधाकर, राजस्वनिरीक्षक मतिन, परशुराम, पारसनाथ, लेखपाल अरविंदपांडेय,विवेक कुमारसिंह, शेषनाथचौहान,सौरभ राय,गौरवराय,योगेन्द्रयादव,अजय चौहान सहित राजस्व विभाग के कई अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button