Mau News: घोसी मे अर्दलीरूम में एसपी ने महिला सुरक्षा और सुपर टेन के गठन पर दिया जोर।

Mau. Superintendent of Police Mau Dr Ilamaranji held a review meeting (orderly room) of all the police stations of Ghosi Circle in the premises of Ghosi Kotwali. In which the work of Inspectors in Charge of Ghosi Circle police stations Ghosi, Doharighat, Kopaganj, was reviewed. During this, the SP conducted a thorough review of the pending cases and gave necessary guidelines to the investigators. Also, while reviewing the formation of Super Ten in every village, directed to give priority to it. During the review, regarding the cases related to women, instructions were given that the missing girls should be found immediately. Bring proactiveness in the investigation.

घोसी।मऊ।पुलिस अधीक्षक मऊ डॉ इलामारनजी द्वारा घोसी कोतवाली के प्रांगण मे घोसी सर्किल के सभी थानों की समीक्षा गोष्ठी (अर्दली रूम) किया गया। जिसमें घोसीसर्किल के थानें घोसी, दोहरीघाट,कोपागंज प्रभारी निरीक्षकों, एस आई के कार्यो की समीक्षा किया। इस दौरान एसपी द्वारा पेंडिंग विवचनाओं की गहन समीक्षा कर विवेचकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। साथ ही हर गावो मे सुपर टेन के गठन की समीक्षा करते हुए इसको प्राथमिकता देने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान महिलाओ सम्बन्धित मुकदमो को लेकर निर्देश दिया कि जो लड़किया गायब है उनको तुरन्त खोजा जाय। विवेचना मे सक्रियता लाये।
विभिन्न बिन्दुओं क्रमशः भूमि विवाद, साम्प्रदायिक विवादों के चिन्हीकरण एवं कृत कार्यवाही, भूमि विवादों के चिन्हीकरण एवं कृत कार्यवाही, लम्बित विवेचनाओं, गैंगेस्टर के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, जनशिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण, अपराध कार्य प्रणाली ब्यूरो की प्रगति, टाप 10/सक्रिय अपराधियों इत्यादि के सम्बन्ध में गहन समीक्षा की गयी तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। साथ ही साथ एसपी द्वारा थाना घोसी के समस्त कर्मचारीगण की बीट बुक को चेक किया गया तथा उससे संबंधित पूछताछ करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। साथ ही साथ आगामी त्योहारों को लेकर शांति/सुरक्षा से विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा की गई तथा प्रत्येक छोटी-छोटी घटना को गम्भीरता से लेने तथा उसका निराकरण कराने, असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाए, धार्मिक स्थलों के आस-पास चेकिंग पार्टी निकाल कर सतर्क दृष्टि रखी जाय, संवेदनशील स्थलों तथा धार्मिक स्थलों के आस-पास नियमित रुप से पैदल गस्त किये जाय, दंगा नियन्त्रण उपकरणों को तैयारी की हालत में रखें जाय, संवेदनशील स्थानों पर आवश्यक नजर रखे। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि बनाये रखे तथा आपत्तिजनक/भ्रामक पोस्टों पर विधिक कार्यवाही करते हुये समय से खण्डन किया जाय। यातायात नियमों के उल्लंघन, काली फिल्म, प्रेशर हार्न आदि के विरुद्ध चेकिंग करायी जाए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी घोसी जितेन्द्र सिंह, सर्किल घोसी के घोसी कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह , दोहरीघाट थानाप्रभारीनिरीक्षक राजकुमार सिंह चौहान व प्रभारी कोपागंज सहित थानें के समस्त उपनिरीक्षक व थाना घोसी के समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button