Mau News: जश्ने मोहम्मदे मुस्तफा एवं इमामे सादिक़ की शान मे महफ़िले मोकासदा का आयोजन हुआ।

Mau. On Tuesday night at around 8 pm, a Mehfil-e-Mokasada was organized in Anjuman Sajjadiya on the occasion of the birth anniversary of Prophet Mohammad Mustafa and the sixth Imam of the Shias, Zafar Sadiq, at Neemate Azakhana Abutalib in Baragaon Nimaatle of Ghosi town. In which local poets recited Qasidas in the Bargah-e-Rasalat and Imamat.

घोसी।मऊ। घोसी नगर के बड़ागाँव नीमतले अज़ाखाने अबुतालिब में मंगलवार की रात्रि लगभग 8 बजे जश्ने पैग़म्बरे मोहम्मदे मुस्तफा एवं शियों के छठे इमाम ज़ाफ़रे सादिक़ के जन्म दिन पर अंजुमन सज्जादिया में एक महफिले मोकासदा का आयोजन किया गया। जिसमें मुकामी शायरों ने बारगाहे रेसालत व इमामत में क़सीदे पढ़े ।
सदारत मौलाना नसीमुल हसन व संचालन सागर अब्बास ने किया। इसके बाद शायरो ने अपने अपने अंदाज़ में कसीदे खानी की जिसमें शायरों ने पढ़ा क़सीदा
“सोभे तोहरे कांधे पर कमलिया ए बीबी आमेना के लाल,
चंदा जैसे चमके तोहरा मुखड़ा तू है हस्बे बेमिसाल”
महफ़िल रात को 8 बजे शुरू हुई और देर रात तक चली।
इस अवसर पर शाज़िद ज़ाहिदी, ताहीर हुसैन, अहमद औन, शाहिद हुसैन,तफहीम हैदर,बाक़र रज़ा , डा० कलीम असगर, काज़िम हुसैन, साग़र अब्बास, अहसन जाकरी, डा० वक़ार अली, ज़मीरुल हसन, मुनिश रज़ा,मुहम्मद ताबिश, अस्करी, जमीरुलहसन, शमीमहैदर,अंजार हुसैन, मुहम्मद तक़ी, सरवर हुसैन,सिम्बर, नूरमोहम्मद, मुहम्मद अली, अहमद औन आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button