Azamgarh news:स्पीड ब्रेकर को लेकर विश्व हिंदू महासंघ में आक्रोश डीएम को दिया ज्ञापन कार्रवाई की है मांग
Azamgarh :Vishwa Hindu Mahasangh is angry about the speed breaker, memorandum given to DM, action demanded

आजमगढ़। विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष त्रिपुरारी राय ने जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन।बतादे की पूरा मामला बिलरियागंज अंडरपास पूर्वांचल एक्सप्रेस के दोनों तरफ पाच-पाच लाइन का ब्रेकर का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कराया गया है आए दिन ब्रेकर से घटना दुर्घटनाएं हो रही है त्रिपुरारी राय ने कामचोर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए बताया पूर्व में अवर अभियंता विनोद कुमार यादव को स्पीड ब्रेकर बारे में सूचना दिया गया था लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई। राय ने बताया जिला अधिकारी द्वारा मामलों को संज्ञान में लेते हुए स्पीड ब्रेकार हटाया जाए जिसने बड़ी दुर्घटनाओं से बचा जाए



