Azamgarh news:जब जनता ने खिलाई होटल मे बिरयानी, तब लैला मजनू को याद आने लगे नाना और नानी
होटल में बिरयानी खाते ही पकड़े गए लैला-मजनू, पब्लिक ने की धुनाई

रिपोर्ट:रोशन लाल
आजमगढ़ जिला के बिलरियागंज बाजार मे रविवार को अपराहन चार बजे उस आधुनिक लैला मजनू को नाना नानी याद आने लगे जब आम जनता ने उन्हे जमकर बिरयानी का स्वाद चखाया।जानकारी के अनुसार् रविवार की शाम चार बजे के आस पास बिलरियागंज थाना क्षेत्र के कासिमगंज. बाजार मे उस समय अफरा तफरी माचगई जब आम पब्लिक ने धुनाई पोलाव और बिरयानी का स्वाद लैला मजनू के समूह को चीखाने लगी ।बताया जारहा है कि कासिमगंज बाजार मे लैला मजनू का एक समूह आया जो इधर उधर बैठने का स्थान तलास रहा था। जिसे पब्लिक ने भाप लिया इसी बीच लैला मजनू का समूह एक होटल मे बैठ कर बिरयानी खाने लगा तब जानता का शक यकीन मे बदल गया कि यह लोग मन चले है बिना कुछ पूछे मजनूओ की धुनाई करने लगे । तबतक किसी ने इसकी सूचना पुलिस को देदिया मोके पर पहुंची पुलिस ने लैला पजनू को पकड़ कर थाना लगाई। पकड़े गये लौला मजनू रौनापार थाना क्षेत्र के एक गांव के बताए जारहे है।



