Mau News:मांगों को लेकर ग्रापए का धरना-प्रदर्शन। जिलाध्यक्ष के नेतृत्व मे मुख्य मंत्री को सम्बन्धित ज्ञापन सौंपा।
Mau. Ghosi. On the call of the provincial leadership of Rural Journalists Association, Uttar Pradesh, journalists under the leadership of GRAP Mau's District President Haridwar Rai, on the instructions of the State President, submitted a memorandum of their demands to the City Magistrate and demanded that immediate action be taken on their demands or else they would be forced to launch agitation. The group of journalists reached the City Magistrate's office by taking out a procession and raised slogans in front of his office. Thereafter, the City Magistrate came to the spot, took the memorandum and assured to send the memorandum to the Chief Minister.
मऊ।घोसी। ग्रामीणपत्रकार एसोसिएशनउत्तरप्रदेश के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान ग्रापए मऊ के जिलाध्यक्ष हरिद्वार राय के नेतृत्व में पत्रकारों ने प्रदेश अध्यक्ष के निर्देश पर अपनी मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सोपा मांग किया कि उनकी मांगों पर त्वरित कार्रवाई की जाए अन्यथा आंदोलन करने के लिए बाध्य हो जाएंगे।पत्रकारों का जत्था जुलूस निकालकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचा और उनके कार्यालय के समक्ष जमकर नारेबाजी किया। तदोपरांत सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर आकर ज्ञापन लिया और मुख्यमंत्री को ज्ञापन पत्र भेजने का आश्वासन दिया।
यहां आयोजित सभा को सम्बन्धित करते हुए ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाअध्यक्ष हरिद्वार राय ने कहा कि पत्रकारों की अनदेखी कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए हर संभव आंदोलन का रास्ता तैयार किया जाएगा। श्री राय ने कहा कि पत्रकारों के लिए भवन की जरूरत है, इसलिए भवन का आवंटन सुनिश्चित किया जाए । साथ ही पत्रकारों के स्वास्थ्य सुरक्षा के लिए आयुष्मान कार्ड की सुविधा मुहैया कराई जाए।
उन्होंने कहा कि 60 वर्ष उम्र पार कर चुके पत्रकारों को पेंशन की सुविधा लागू किया जाए ताकि उनका जीवन यापन सुरक्षित तरीके से हो सके।
संगठन के महामंत्री प्रदीप सिंह ने कहा कि पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज करने से पहले पुलिस विभाग को सबसे पहले किसी राजपत्रित अधिकारी से जांच कर कर कार्रवाई करना चाहिए। यदि ऐसा नहीं हुआ तो पत्रकार आंदोलन का रास्ता पकड़ लेंगे।
कार्यक्रम के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने मौके पर आकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन मऊ के जिलाध्यक्ष हरिद्वार से ज्ञापन लिया और शासन को भेजने का आश्वासन दिया।
धरना- प्रदर्शन कार्यक्रम में मुख्य रूप से विनोद कुमार सिंह, नागेंद्र राय,अशोक श्रीवास्तव, विमल कृष्ण राय,आनंद कुमार, कल्याण सिंह, राहुल सिंह रघुवंशी, हरिओम राय, वाचस्पति उपाध्याय, सरफराज अहमद,संजय तिवारी,अरुण मिश्रा,खुर्शीद कमाल, बन्ने खान, संतोष कुमार जायसवाल, अनंत प्रताप आजाद, संजय यादव, विनोद शर्मा, सुनील यादव, अभिषेक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।



