Mau News:सहकारीगन्नाविकास समितिलि. घोसी की वार्षिक सामान्यनिकाय बैठक सम्पन्न, किसानों की समस्याओं पर हुआ मंथन

Mau. The annual general meeting of the Cooperative Sugarcane Development Committee Ltd. Ghosi, located at Majhwaramod of Ghosinagar, was organized in the committee premises. The meeting was chaired by the committee's chairman Ranjit Singh. On this occasion, Mahendra Pratap, Chief Manager of Sugar Mill Sathiyawan/Ghosi, District Sugarcane Officer were present.

घोसी।मऊ। घोसीनगर के मझवारामोड़ स्थित सहकारीगन्ना विकाससमिति लि. घोसी- की साधारण सभा की वार्षिक बैठक का आयोजन समिति परिसर में सम्पन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष रणजीत सिंह ने की। इस अवसर पर चीनी मिल सठियांव/घोसी के प्रधानप्रबन्धक महेन्द्रप्रताप, जिला गन्नाअधिकारी अजीतकुमारपाण्डेय,सीसीओ, समिति के सचिव हरिविन्द राम, ज्येष्ठ गन्नाविकासनिरीक्षक लालचन्द, की उपस्थिति में आयोजित साधारण सभा की बैठक मे समिति के अधिकारियों के साथ किसानो ने कई सुझाव प्रस्ताव रखे।
बैठक के दौरान किसानों ने पेराई सत्र के समय आने वाली समस्याओं को उठाया। उपस्थित अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और समाधान का आश्वासन दिया।
इस साधारण सभा में मुख्य रूप से चीनी मिल को समय से चालू कराने, गन्ना किसानों की समस्याओं का समाधान करने तथा गन्ना पर्ची वितरण में आने वाली दिक्कतों पर गहन विचार-विमर्श किया गया। बड़ी संख्या में उपस्थित गन्ना किसानों ने अपनी-अपनी समस्याएं रखते हुए कहा कि समय पर पर्ची उपलब्ध न होने से उन्हें काफी परेशानी झेलनी पड़ती है। इसके अलावा मिल की देरी से शुरुआत होने पर किसानों को अपने गन्ने की खड़ी फसल का नुकसान के साथ अगली फसल को देर से बुआई की चिंता रहती है।कुछ किसानों ने अपने गन्ने को चीनी मिल सठियांव के स्थान पर मिझौरा (जनपद अम्बेडकर नगर) भेजने की अनुमति मांगी, जबकि कुछ ने चीनी मिल घोसी की जर्जर स्थिति को लेकर आपत्ति जताई। इस पर प्रधान प्रबन्धक महेन्द्र प्रताप ने कहा कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर सुलझाया जाएगा तथा गन्ना समिति के विकास अंशदान के भुगतान पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
समिति अध्यक्ष रणजीत सिंह ने घोषणा की कि किसानों की समस्याओं के निराकरण हेतु दिनांक 16.09.2025 से 23.09.2025 तक “सट्टा प्रदर्शन मेला” का आयोजन किया गया है। इस दौरान किसान अपने गन्ने से संबंधित समस्त विवरण देख सकेंगे एवं त्रुटियों का तत्काल सुधार किया जाएगा।
बैठक में समिति के डाइरेक्टरगण उदय प्रताप सिंह, विद्युत यादव, श्रीमती सगीताद्विवेदी, रामप्यारे प्रजापति, विश्वबन्धूराय, अवधेश कुमार सहित गन्ना कृषकगण मन्ना यादव, संतोष यादव, अंशू सिंह, वेदप्रकाश चौहान, परशुराम, अतुल सिंह, शेषनाथ, विकास, शैलेश समेत सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button