Mau News:विधिविधान से पूजे गए विश्वकर्मा भगवान। पूरे नगर में मूर्ति के साथ भ्रमण।

घोसी। मऊ। विश्वकर्मा जयंती के अवसर पर घोसी नगर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भगवान विश्वकर्मा की पूजन अर्चना करने के साथ रामायण, भजन का आयोजन नगर के विभिन्न स्थानों पर किया गया। अपराह्न मे नगर के मझवारामोड़ से सजे रथ पर भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति को गाजे बाजे एवं सुंदर झाँकियों के साथ नगर भ्रमण कराया गया।
विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर घोसी नगर के मझवारामोड़, मझवारा रोड, विकास रोड, स्टेशन रोड, पकड़ीमोड़, बड़ागाव मोड, बड़ागावबाजार आदि स्थानों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों पीढवलमोड़, नदवासराय, भिखारीपुर, चीनीमिल पर स्थित अधिकांश प्रतिष्ठानों पर विश्वकर्मा भगवान के चित्र को को रख कर पूजन अर्चन कर पूजा गया। कई प्रतिष्ठानों पर मंगलवार से ही रामचरित मानस का पाठ शुरू किया गया, जो बुधवार को हवन एवं प्रसाद वितरण के बाद समाप्त हुआ। इस अवसर पर मझवारामोड़ से भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा सजेधजे रथ पर रख कर एवं झाकियो के साथ तहसील, बस स्टेशन,मधुबनमोड़, बड़ागाँव बाजार आदि का भ्रमण कर वापस हुआ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button