Mau News:शिक्षाक्षेत्र घोसी के इटौराडोरीपुर के छात्राओ ने हैंडबाल मे प्रदेश में फहरायापरचम। बीएसए किया सम्मानित।
Mau. Girls from the composite school in Keitauradoripur, Ghosi's education district, brought glory to the school and the district by winning the state-level sub-junior handball competition. The BSA honored the students in his office for this achievement.
घोसी।मऊ।शिक्षा क्षेत्र घोसी केइटौराडोरीपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय की छात्राओ ने प्रदेश स्तरीय सबजूनियर हैंडबाल प्रतियोगिता मे विजेता बन कर विद्यालय के साथ जनपद का नाम रोशन किया। इस उपलब्धि पर बीएसए ने छात्राओ को अपने कार्यालय में सम्मानित किया।
खेलनिदेशालय उत्तरप्रदेश एवं उत्तर प्रदेश हैंडबॉलसंघ के समन्वय से आयोजित प्रदेश स्तरीय सबजूनियर बालिका हैंडबॉल प्रतियोगिता में उच्च प्राथमिक विद्यालय इटौराडोरीपुर शिक्षा क्षेत्र घोसी मऊ की छात्राओं ने राज्य स्तर पर विजय प्राप्त कर अपना परचम लहराया और मऊ का नाम रोशन किया। बाराबंकी में आयोजित इस प्रतियोगिता में विजय प्राप्त करने के बाद आने पर जहा गाव में प्रसन्नता व्याप्त है वही जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष उपाध्याय ने टीम में चयनित सभी बेटियों को कार्यालय पर बुलाकर सम्मानित किया और कहा कि विजय की इस अवसर पर सभी बेटियों को एवं विद्यालय के प्रधानाध्यापक रूपेश कुमार पांडेय को हृदय तल से शुभकामनाएं दिया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक रूपेश कुमार पांडे ने कहा कि प्रतिभा किसी की धरोहर नहीं होती है यह निरन्तर क्रियाशील तत्वों को ही सफलता देती है और इस कथन को मेरे विद्यालय की छात्राओं ने कर दिखाया है इसके लिए छात्राओं के साथ अभिभावक और विद्यालय के अध्यापकों का भी आभार व्यक्त करता हूं। सम्मान के इस अवसर पर सभी खिलाड़ी शिवानी, साधना, काजल, दिव्यांजलि, रागनी, मुस्कान चौहान, नेहा चौहान, अंशिका राजभर, ज्योति, संध्या, उजमा, अंजलि राजभर आदि मौजूद रहे।



