Mau News:बसपा की बैठक में 9 अक्टुबर की तैयारी को लेकर हुई चर्चा। हजारों की संख्या में लखनऊ जायेंगे लोग।
Mau. A meeting of the Bahujan Samaj Party was held today in Ghosi town. Thousands of people were expected to attend the funeral of Honorable Kanshi Ram in Lucknow on October 9th. Addressing the Bahujan Samaj Party meeting in the Assembly, officials said, Honorable Kanshi Ram is our role model. His sacrifices and contributions to the Bahujan Samaj can never be forgotten.
घोसी।मऊ।बहुजन समाज पार्टी की बैठक घोसी आज दिनांक घोसी नगर में आयोजित किया गया। जिसमें लखनऊ मे 9 अक्टुबर को मान्यवर कांशी राम के परिनिर्वाण कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहुँचने की बात कही गई।
विधानसभा में बहुजन समाज पार्टी की बैठक को संबोधित करते हुए पदाधिकारीओ ने कहा मान्यवर कांशी राम जी हम लोगों के आदर्श है। इनके बहुजन समाज के लिए दिये गये त्याग,योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। घोसी विधानसभा से लखनऊ जाने वालों के लिए पार्टी कार्यकर्ता पर्याप्त बस एवं और दर्जनों चार पहिए वाहन की व्यवस्था रहे गी। कार्यकर्ता, शुभचिंतक लखनऊ रवाना होंगे। इस बैठक में बहुजन समाज पार्टी के पूर्व जिलाअध्यक्ष राजविजय, जिलाअध्यक्ष शैलेंद्रकुमार, जिलाकोषाध्यक्ष मोहम्मदफैजआलम, सुरेंद्रराजभर ,देवेंद्रकुमार,विधानसभा अध्यक्षआलोकरंजन,महेंद्रराजभर, रिजवानखान आदि नेताओं ने अपनी बातों को रखा।