Mau News:सीडीओ ने बेसिक विभाग अच्छेशिक्षकों को प्रशस्तिपत्र देकर किया सम्मानित।

Mau. Ghosi. In the Basic Education Department, teachers at the district level who did excellent work in the field of enrolling children in their schools, increasing attendance, innovating and improving quality were honored by Chief Development Officer Prashant Nagar with a certificate in the presence of District Basic Education Officer Santosh Kumar Upadhyay and District Coordinator Amit Shrivastava.

मऊ।घोसी। बेसिक शिक्षा विभाग में जनपद स्तर पर शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालय में बच्चों का नामांकन, उपस्थिति बढ़ाने, नवाचार करने तथा गुणवत्ता संवर्द्धन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने जिला बेसिकशिक्षाअधिकारी संतोषकुमार उपाध्याय, जिलासमन्वयक अमितश्रीवास्तव की उपस्थिति में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में मुख्य रूप से डॉ. रामविलासभारती, प्रदीपवर्मा, कमलेशकुमार, स्वतंत्र श्रीवास्तव, धनंजयसिंह, अशोकसिंह, अशोकयादव, वीरेन्द्रसिंह, ब्रह्मानंद सिंह, छोटेलाल, अंजना, रमेशसिंह, सुरेशकुमार आदि उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में सम्मानित हुए। इस अवसर मुख्य विकास अधिकारी प्रशांत नागर ने कहा कि बच्चों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा का दायित्व शिक्षकों पर हैं आप बच्चों के बेहतर भविष्य का निर्माण कर रहे हैं। आप स्वयं नई-नई तकनीकी बारीकियों से परिचित होकर बच्चों को भी अत्याधुनिक गतिविधियों से लैस करें। यह सम्मान आपको उत्कृष्ट कार्य के लिए दिए जा रहे हैं। आप बच्चों को भी उत्कृष्ट बनाने का प्रयास करें।
जिलाबेसिकशिक्षाअधिकारी संतोषकुमारउपाध्याय ने कहा कि आप अच्छा कार्य कर रहे हैं किन्तु इसमें और गुणात्मक वृद्धि की आवश्यकता है। नामांकन में वृद्धि के लिए आप अभिभावकों से संपर्क करें। जिला समन्वयक अमित श्रीवास्तव ने सभी को शुभकामनाएं देते हुए आभार व्यक्त किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button