Mau News:सीओ एवं कोतवाल ने नगर में पैदल मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा देते हुए नमाजियो से किया संवाद।

mau Kotwali Ghosi Police under the leadership of CO Jitendra Singh and Kotwal Pramendrakumar Singh appealed to the people for peace and harmony by walking around the city for the safe completion of Namaz on Friday. Both the officers spoke to the worshipers after the prayer and appealed to them for harmony. Under the leadership of CO Jitendra Singh and Kotwal Pramendrakumar Singh, the police, under the leadership of Mission Shakti, visited the places from Kotwali to Tehsil, Block, Majhwaramod, Madhubanmod, Karimuddinpur, etc. He assured the people that the police is with you.

घोसी। मऊ। शुक्रवार को नमाज को सकुशल संपन्न कराने एवं लोगों को सुरक्षा का भरोसा देने के उद्देश्य से सीओ जितेंद्र सिंह एवं कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह के नेतृत्व में कोतवाली घोसी पुलिस ने नगर में पैदल भ्रमण कर लोगों से शांति एवं सौहार्द की अपील किया। दोनों अधिकारियों ने नमाज के बाद नमाजियो से संवाद कर उनसे सौहार्द की अपील किया। मिशनशक्ति के तहत सीओ जितेंद्र सिंह एवं कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह के नेतृत्व मे पुलिस ने कोतवाली से लेकर तहसील, ब्लाक, मझवारामोड़, मधुबनमोड़, करीमुद्दीनपुर, आदि स्थानों का पैदल भ्रमण कर लोगों से पर्वो को सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने की अपील किया। लोगों को भरोसा दिया कि पुलिस आप के साथ है। आप त्योहारो पर एक दूसरे की भावनाओ का सम्मान करे।किसी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दे। भ्रमण के दौरान सीओ जितेंद्र सिंह एवं कोतवाल प्रमेंद्रकुमारसिंह ने नमाजियो से नमाज के बाद संवाद करते हुए सहयोग की बात करते हुए कहा कि आप सभी सौहार्द कायम करने मे सहयोग करे। अपने घर, मोहल्ले के युवकों को जागरुक करे की सोशल मीडिया पर कोई भी सौहार्द विगाड़ने वाले पोस्ट न करे। वे धार्मिक पोस्ट को सोच समझ कर ही लाईक या फारवर्ड करे। यदि सौहार्द बिगाड़ने वाले पोस्ट देखे तो घर के बुजुर्गो को बताने के साथ पुलिस को सूचित करे, जिससे उसके विरुद्ध सख्त कार्यवाही हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button