Mau News:अपरमहाप्रबंधक एनईआर ने मऊ एवं इंदारारेलवे स्टेशन का किया निरिक्षण।
घोसी।मऊ।अपर महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे विनोद कुमार शुक्ल ने अपने निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शुक्रवार को वरिष्ठ मंडलीय अधिकारियों के साथ परिचालन में संरक्षा,सुरक्षा सतर्कता सुनिश्चित करने हेतु इन्दारा एवं मऊ जं स्टेशनों यात्री सुविधाओं एवं साफ-सफाई का गहन निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उनके साथ अपर मंडल रेल प्रबंधक(आपरेशन) राजेश कुमार सिंह, मुख्य परियोजना प्रबंधक रेल विकास निगम लिमिटेड आशुतोष शुक्ला,वरिष्ठ मंडल इंजीनियर (तृतीय)अनुज वर्मा, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर,रजत प्रिय,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर ई एन एच एम अभिषेक राय, मंडल वाणिज्य प्रबंधक ,रमेश पाण्डेय समेत वरिष्ठ अधिकारी एवं पर्यवेक्षक उपस्थित थे ।
अपने निरीक्षण के क्रम में अपर महाप्रबंधक विनोद कुमार शुक्ल ने मऊ जं स्टेशन पर यात्री सुख सुविधाओं एवं अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत चल रहे पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण कर कार्य प्रगति की समीक्षा की । इसके साथ ही उन्होंने मऊ स्टेशन पर यात्री सुविधाओं यथा प्लेटफार्म,फुट ओवर ब्रिज,स्वचालित सीढियों,सामान्य यात्री हाल,टिकट काउंटर,स्टेशन भवन,सर्कुलेटिंग एरिया,प्रवेश एवं निकास द्वार का निरीक्षण और साफ-सफाई के सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिया । इस दौरान उन्होंने मऊ स्वस्थ्य केंद्र का भी निरीक्षण किया और वहां मिलने वाली चिकत्सकीय सुविधाओं का संज्ञान लिया । इसके साथ ही उन्होंने वाराणसी मंडल पर चल रहे स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य केंद्र परिसर में वृक्षारोपण कर पर्यावरण की शुद्धता के लिए अपनी प्रतिबद्धता दर्ज कराई ।इसके पूर्व अपने निरीक्षण के क्रम में अपर महाप्रबंधक श्री शुक्ल ने इन्दारा रेलवे स्टेशन का भी निरीक्षण किया और वहन पर उपलब्ध यात्री सुख-सुविधाओ का संज्ञान लिया । स्टेशन परिसर एवं यात्री आरक्षण केंद्र के काउंटरों का निरीक्षण के पश्चात उन्होंने प्लेटफार्मों एवं ट्रैक के रख-रखाव एवं साफ-सफाई, आरक्षण काउंटर के आस पास सुरक्षा के सम्बन्ध में सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया ।