Mau encounter:मुहम्मदाबादगोहाना पुलिस ने लूट के चार आरोपीयों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया। एक के पैर में लगी गोली
Mau.Ghosi.Mohammedabad Gohana Kotwali area near Tandwa Sausarwa Bhainsha on Chirayakot Road, police arrested four accused of looting incident in Chakjafari last days in a police encounter. In the encounter, one of the accused was shot in the leg. Kotwal and SI Sujit Surjit Singh narrowly escaped the miscreants' firing. Directed by SP Elamaranji and ASP Anoop Kumar,
मऊ।घोसी।मुहम्मदाबादगोहाना कोतवाली क्षेत्र के चिरैयाकोट रोड पर टंडवा सौसरवा भैंसहा के पास मंगलवार की भोर मे पुलिसमुठभेड़ में पिछले दिनों चकजाफरी में हुए लूटकांड के चार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में एक आरोपी के पैर में गोली लगी बदमाशो के फायरिंग में कोतवाल एवं एसआई सुजीत सुरजीत सिंह बाल बाल बचे। एसपी इलामारनजी के निर्देशन एवं एएसपी अनूपकुमार, सीओ शीतला प्रसाद पांडेय के पर्वेक्षण मे कोतवाल कमला कांत वर्मा अपने हमरहियो एस आई सुरजीतसिंह,वैभवपांडेय,एचसी अखिलेशयादव,आरक्षीमनीषयादव ,चंद्रभान,हरीकेश,अमरप्रतापसिंह,आदि के साथ 29 सितंबर को वाहन चेकिंग के दौरान चकजाफरी में यूबीआई लघुबैंक शाखा के संचालक राकेश से 23 सितंबर को दिन में लूटे गये रू 49000 के नाबालिंग आरोपी से पूछाताछ के दौरान उसने बताया कि उक्त लूट मे अपनी मोटर साइकिल के साथ अन्य चार राजन यादव पुत्र स्व.छतरू यादव निवासी कोटवा थाना सरायलखन्सी जनपद मऊ हिरोहोण्डा स्पलेण्डर मोटरसाइकिल से घूमकर रैकी किये थे । तथा उसके बाद सर्वेश यादव पुत्र स्व. सुरेश यादव निवासी पिपरीडीह थाना सरायलखन्सी मऊ ,नवनीत सिंह उर्फ अर्पित पुत्र कमलेश सिंह निवासी बढुआ गोदाम थाना सरायलखन्सी मऊ , आदर्श सिंह पुत्र संजय सिंह निवासी नखतपुर थाना मरदह गाजीपुर के साथ घटना को अंजाम दिया था। उसके द्वारा बताये सुराग के तहत गस्त के दौरान विचार विमर्श करते समय मुखबीर से प्राप्त सूचना की दो मोटर साइकिल से युक्त चारों सौसरवा भैंसहा होते कही जाने वाले है। इस पर कोतवाल कमला कांत वर्मा हमराहीयो के साथ सौसरवा भैंसहा पहुँचजब सभी पहुँच कर उनका इंतजार कर रहे थे तभी दो मोटर साइकिल पर आते दिखे। जब पुलिस ने उनको रोका तो वे मोटर साइकिल मोड़ कर भागने लगे।इस बीच एक मोटर साइकिल पर सवार दो की मोटर साइकिल अनियंत्रित होकर गिर गई।जब पुलिस ने उनसे रुकने की चेतावनी दी तो वे पुलिस टीम पर फायर कर दिया।जिसके चलते कोतवाल कमलाकांतवर्मा और एसआई सुरजीत सिंह बाल बाल बचे।बचाव में किये गए फायर के बाद कराहने की आवाज पर कोतवाल आदि जब उसके पास पहुँचे तो देखा कि एक आरोपी के पैर मे गोली लगी है। बाकी तीनों को टीम ने गोली मारने की धमकी दे कर पकड़ लिया। बदमाशों पर मुहम्मदाबाद गोहना कोतवाली क्षेत्र में चकजाफरी गांव में विगत 23 सितंबर को लघु बैंक शाखा में लूट के आरोपी हैं। घायल बदमाश राजन यादव निवासी कोटवा सरायलखनशि मऊ के साथ चारो आरोपियों पर विभिन्न थाना क्षेत्र में 14 मुकदमे दर्ज हैं। बदमाशों के पास से दो तमंचा लूट में प्रयुक्त 2 बाइक और लूट का 19 हजार 200 रुपया बरामद हुआ है।